सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट बोर्ड के गढ़न को मंजूरी दी ,अब देश में परीक्षा के लिए होगा एक बोर्ड।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मिली कैबिनेट मीटिंग में सामान्य योग्यता परीक्षा को मंजूरी मिल गई है।सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दिए गई हे।अब देश में केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ही एग्जाम होगी।
Common eligibility test

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी साल में दो बार परीक्षा लेगी।इस परीक्षा गुनपत्रक 3 साल के लिए मान्य रहेगा।इस गुनप्रत्रक के आधार पर भर्ती बोर्ड भर्ती के लिए चयन करेंगे।देश में 20 परीक्षा बोर्ड विविध परीक्षा का आयोजन करता है।फिलहाल सिर्फ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बैंकिंग,रेलवे ओर एसएससी की परीक्षा आयोजित करेगी ओर आनेवाले समय मे‌ बाकी रही परीक्षा का भी आयोजन करेगी।

नेशनल रिकर्टमेंट एजेंसी बैंकिंग ,एसएससी ओर रेलवे की नॉन गेजेट्स ग्रुप बी ओर ग्रुप सी सेवा की परीक्षा का आयोजन करेगी।2021 की शरुआत से नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के जरिए ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ हो सकती है।नेशनल रिक्रूटमेंट बोर्ड का प्रथम बार जिक्र बजट 2020 में किया गया था।

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना से परीक्षा देने वाले छात्रों को फायदा होगा।इस एजेंसी की स्थापना से छात्रों को बार-बार परीक्षा देने से राहत मिलेगी ओर आर्थिक बोज ओर समय का बचाव होगा।

भारत सरकार ने सचिव राजामौली ने कहा के देश में 20 से ज्यादा भर्ती बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है पर अभी हम तीन एजेंसी की ही परीक्षा को ही कोमन बना रहे हे,आने वाले दिवसों में दूसरी परीक्षा बोर्ड को भी उसमें जोड़े गे।देश में हर साल 1.25 पद के लिए तीन करोड छात्रा परीक्षा देते हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित किया।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस  इस आयोजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्‍होंने यह चेतावनी दी कि प्रौद्योगिकीय उन्‍नयन के कारण हमारे पास हैंडसेट्स और गैजेट्स बार बार बदलने की संस्‍कृति है। उन्‍होंने प्रति‍निधियों से यह विचार करने के लिए कहा कि क्‍या उद्योग इलेक्‍ट्रॉनिक अपशिष्‍ट से बेहतर रूप से निपटने और एक सर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था का सृजन करने के बारे में सोचने के लिए कार्यबल का गठन कर सकता है। उन्‍होंने भविष्‍य में लंबी छलांग लगाने के लिए 5जी का समय पर शुभारंभ सुनिश्चित करने और लाखों भारतीयों को सशक्‍त बनाने के लिए मिलकर काम करने का अनुरोध किया।      प्रधानमंत्री ने कहा कि आ रही प्रौद्योगिकी क्रांति के साथ जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना और योजना बनाना बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि किसानों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, बेहतर शिक्षा, बेहतर जानकार...

Current affair

भारत सरकार ने शिशु लोन के ब्याज में दी २% की छूट भारत सरकार ने मुद्रा लोन के तहत दिए जानेवाली शिशु लोन के व्याजमे २% की छूट दी। इस छूट का लाभ अनी लाभार्थी को मिलेगा जिसका लोन खाता ३१ मार्च २०२० तक तथा परिचालन अवधि के दौरान  नोन परफॉर्मिंग एसेट के तहत ना अता हो।जिस खतेधरक ने आरबीआई के ब्याज भुगतान छूट स्कीम का लाभ उठाया है उस खातेदार के लिए २% व्याज छूट की अवधि १ सितंबर से लेक ३१अगस्त के लिए होगी ओर दूसरे खाताधारक के लिए इस योजना की अवधि १ जून से ३१ मई तक होगी।इस योजना से छोटे कारोबारियों को लोन चुकाने में आसानी होगी।इस योजना से सरकार को १५४२ करोड़ का नुकसान होगा।इस योजना से ९.५१करोड़ खातेदार को लाभ होगा। शिशु लोन  मुद्रा बैंक द्वारा दियी जाती है।मुद्रा बैंक द्वारा तीन प्रकार के लोड़न दिए जाते है।५००००० तक के लोन को शिशु लोन  कहा जाता हे।शिशु लोन बिनागेरंटी के दिए जाते है।मुद्र बैंक द्वारा ५०००१-५००००० तक का लोन दिया जाता है जिसे किशोर लोन कहा जाता है। मुद्रा बैंक द्वारा दिए जाने वाले ५००००१-१०००००० तक के लोन को तरुण लोन कहा जाता है।सिडबी द्वारा इसका संचालन किया जाता है।जो...